समस्तीपुर, जून 10 -- रोसड़ा। स्थानीय आचार्य पीठ (कबीर मठ) लक्ष्मीपुर बगीचा के परिसर में आयोजित दो दिवसीय संत कबीर जयंती समारोह का समापन मंगलवार को हुआ। समापन सत्र को संबोधित करते हुए सदगुरू कबीर स्मारक ट्रस्ट एवं संत कबीर समाधि स्थल मगहर (उ.प्र) के प्रमुख आचार्य विचार दास साहेब ने कहा कि कबीर समाज के सच्चे सुधारक थे। उन्होंने मानव कल्याण और विश्व की समस्याओं के निदान के लिए अंधविश्वास, पाखंड, रूढ़िवाद, समप्रदायिक आदि कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाकर मानव को नई चेतना प्रदान की। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. शिवशंकर प्रसाद सिंह ने संत कबीर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत कबीर के जीवन दर्शन से अज्ञानियों को ज्ञान का बोध होता है। वक्ताओं ने संत कबीर के आदर्शो को आज भी प्रासंगिक बताया। समारोह को कबीर विचार मंच के राष्...