वाराणसी, जुलाई 1 -- वाराणसी। प्रदेश के सामाजिक कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) असीम अरुण ने सोमवार को लहरतारा स्थित संत कबीर प्रकटस्थली वा मत्था टेका। उन्होंने कहा कि यहां आकर आत्मिक शांति और सुकून का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि संत कबीर के विचार आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं। इस मंदिर को बिना किसी छेड़छाड़ के सुंदर और अद्भुत रूप में संरक्षित किया गया है, जो खुद में मिसाल है। महंत गोविंद दास शास्त्री ने उन्हें स्मृति चिह्न, दुपट्टा, और कबीर अमृत चेतना पत्रिका भेंट किया। इस दौरान कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अभिषेक द्विवेदी, दिनेश दास महाराज, पूर्व प्रधान आशीष आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...