मोतिहारी, जून 12 -- रक्सौल,नगर संवाददाता । अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में बुधवार को शहर के कौडीहार चौक स्थित सदगुरु कबीर आश्रम में संत कबीर की 627 वी जयंती मनायी गयी। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रव्द्रिर कुमार की अध्यक्षता में हुई। समारोह के मुख्य अतिथि केसीटीसी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सह वायस प्रिंसिपल डॉ. प्रो. जिछु पासवान, विशष्टि अतिथि मंच के संस्थापक मुनेश राम, पूर्व एसआई सज्जन पासवान,भाग्य नारायण साह, अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश पासवान आदि ने विचारों व आदर्शो पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आत्मसात करने का संकल्प व्यक्त किया। कबीर को महान युग प्रर्वतक , क्रांतिकारी समाज सुधारक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवद्रिं कुमार ने की। इस मौके पर उपस्थित प्राध्यापकों ने उनके तैलीय चत्रि पर माल्यार्पण सह पुष्पांजलि अर्पित कि...