वाराणसी, जून 9 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। कबीर जयंती की पूर्व संध्या पर अनूठा प्रयोग काशी का वर्तमान कविकुल करेगा। संत के मंतव्यों को आज के कवि-कवयित्री अपने शब्दों में प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की ओर से 10 एवं 11 जून को अस्सी घाट स्थित मंच पर होगा। संत कबीर अकादमी के सहयोग से आयोजित दो दिनी कार्यक्रम में हर दिन नगर के आठ-आठ रचनाकार काव्यपाठ करेंगे। इसकी बड़ी खूबी यह कि पहले रचनाकार संत कबीर की किसी रचना का पाठ करेंगे। फिर उसी भावभूमि पर स्वरचित रचना का पाठ करेंगे। हिंदी साहित्य में यह प्रयोग शायद ही पहले कभी किया गया हो। संस्था के संस्थापक सचिव डॉ. रत्नेश वर्मा ने बताया कि दोनों दिन सत्रों की शुरुआत शाम 04:30 बजे होगी। पहले दिन की अध्यक्षता मिर्जापुर के वरिष्ठ रचनाकार ओमप्रकाश श्रीवास्तव 'प्रकाश मिर्जापुरी कर...