मेरठ, जून 9 -- दौराला में थानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय संत कबीरदास समाज सेवा समिति के तत्वावधान में संत कबीरदास जयंती मनाई गई। इस दौरान समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।मुख्यातिथि जसविंदर सिंह और पंडित जयभगवान शर्मा ने संत कबीरदास के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम उपाध्याय ने संत कबीरदास के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जानकारी दी। पंडित चंद्रकांत शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई। कार्यक्रम में अतिथि जयभगवान शर्मा और पुरुषोत्तम उपाध्याय को समिति सदस्यों द्वारा हिंदू गौरव रत्न से सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामबीर, राजेंद्र, जगबीर, टिंकू, आशु, मुकेश, मैनपाल, मयंक, वेदपाल, संदीप, महेंद्र, रविंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...