प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। आपदा और अन्य संकट के दौरान संत और आश्रमों की षडदर्शन संत समिति मदद करेगी। संत और आश्रमों की मदद के लिए विभिन्न अखाड़ों की मदद के लिए सोमवार को प्रयागराज में षडदर्शन संत समिति प्रयागराज मंडल का गठन किया गया है। महंत बलबीर गिरि की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी संतों ने समिति के कामकाज को लेकर विस्तार से चर्चा की। बाघंबरी मठ में आयोजित बैठक में तय किया गया कि संत समाज एक-दूसरे की रक्षा के लिए मिलकर आगे बढ़ेगा। बाढ़ और अन्य समस्याओं से संत और आश्रमों को निकालना है। बैठक के बाद महंत ने बताया कि समिति पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम करेगी। महंत के अनुसार इस तरह की समिति देश के तमाम राज्यों में बन चुकी है। समितियां अच्छा कार्य कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में पहली बार समिति का गठन किया गया है। आगामी ब...