सिमडेगा, जुलाई 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत अन्ना प्रावि प्लस इंटर कॉलेज में संत अन्ना पर्व की तैयारी शुरु हो गई है। स्कूल के बच्चे हाई स्कूल के एचएम फा प्रदीप केरकेट्टा एवं इंटर कॉलेज के एचएम फा नीलम राकेश मिंज के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास करना शुरु कर दिया है। गुरुवार को भी बच्चे पर्व की तैयारी करने में जुटे रहे। महिलाएं स्वागत गान की तैयारी कर रही हैं। वहीं कई बच्चे डांस एवं नाटक दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। स्कूल में पर्व की तैयारी शुरु होते ही पुरा स्कूल पर्व के उत्साह में रंग चुका है। बताया गया कि 26 जुलाई को संत अन्ना पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...