रांची, जून 28 -- मांडर, प्रतिनिधि। संत अन्ना कान्वेंट स्कूल, मांडर में शनिवार को 11वीं कक्षा में नए छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सीनियर विद्यार्थियों द्वारा छात्र-छात्राओं का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके बाद विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के बाद मिस्टर फ्रेशर के रूप में संजीव टोप्पो और मिस फ्रेशर के रूप में निशी मिंज का चयन किया गया। प्रिंसिपल सिस्टर अलेक्सिया बेक और विद्यालय की प्रबंधिका सिस्टम निर्मल ज्योति कच्छप ने मिस्टर और मिस फ्रेशर का स्वागत किया। इस दौरान अलेक्सिया बेक ने बच्चों के जीवन मूल्यों को अपनाते हुए जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं और विद्यार्थी ...