रांची, जून 5 -- मांडर, प्रतिनिधि। जैक द्वारा घोषित इंटरमीडिएट आर्ट्स के रिजल्ट में संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज मांडर का रिजल्ट शानदार रहा। इस साल परीक्षा में कुल 363 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 246 छात्र प्रथम श्रेणी से सफल हुए। संजीदा खातून 421 (84.2%) अंक के साथ पहले स्थान पर रही, जबकि सानिया शाहीन 420 दूसरे और जीनत परवीन 414 तीसरे स्थान पर रही। कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर मेरी बागे ने सफल छात्रों-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...