रांची, जनवरी 25 -- मांडर, प्रतिनिधि। संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज, मांडर में शनिवार को 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के सम्मान में भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या सिस्टर मेरी बगदली बागे, शिक्षक अनिल खलखो और सईद अख्तर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने सभी का मन मोह लिया। प्राचार्या सिस्टर मेरी बगदली बागे ने विद्यार्थियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ शिक्षक सईद अख्तर ने अनुशासन, मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण को सफलता की कुंजी बताया। समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सब्बू और आलोक को कॉलेज ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया। समारोह का समापन बेहद भावनात्मक माहौल...