चक्रधरपुर, नवम्बर 20 -- सोनुवा, संवाददाता। गुदड़ी प्रखंड के सुदूर राजगांव में झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से वीर शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल पांच दिवसीय महिला फुटबॉल एवं पुरूष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन बुधवार को हुआ। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी उपस्थित रहे। महिला फुटबॉल का फाइनल मुकाबला संत अगस्तीन गुदड़ी एवं जीलब जोलोब पंडुवा के बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीम गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद पेनाल्टी शूट कराया गया, जिसमें संत अगस्तीन की टीम विजेता बनी। महिला विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। वहीं पुरूष हॉकी का फाइनल ओजी मिलन क्लब ओलोंगेर और जीईएलबीके जू...