कौशाम्बी, मई 19 -- श्रीराम जानकी मंदिर संत सेवा आश्रम सोंधिया कुटी के महंत 21 मई को डायट मैदान में आमरण अनशन कर सकते हैं। उनका आरोप है कि संतो के साथ लगातार हो रहे अन्याय की शिकायत के बाद भी प्रशासन संज्ञान में नहीं ले रहा है। सोमवार को एलआईयू को दिये गए शिकायती पत्र में संत महुवा देवी दास ने बताया कि सात मई को डीएम को शिकायती पत्र दिया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया गया था कि जिले में संतो के ऊपर निरंतर हमले हो रहे हैं। बावजूद इसके उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसके विरोध में संत समाज 21 मई को डायट मैदान आमरण अनशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...