लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ। डालीगंज स्थित श्री बंदी माता मंदिर अखाड़ा समिति की ओर से शुक्रवार को ब्रह्मलीन श्री कपिलेश्वर पुरी जी महाराज व अन्य संतों की पुण्य स्मृति में अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। शनिवार को पाठ पूर्ण होने के बाद हवन, पूजन व भंडारे होगा। महंत मनोहर पुरी जी महाराज ने बताया कि इस वर्ष बंदी माता मंदिर के जीर्णोद्धार व नव निर्माण के कारण आयोजन को सूक्ष्म किया गया है। शनिवार को पाठ की पूर्णाहुति के बाद दोपहर में समाधि पूजन और संत-महंतों व भक्तों का भंडारा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...