औरैया, दिसम्बर 14 -- दिबियापुर, संवाददाता। दिबियापुर के एक गेस्ट हाउस में विप्र वंश की बैठक में मध्य प्रदेश में तैनात एक आइएएस अधिकारी द्वारा विवादित बयान दिए जाने को लेकर लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई। मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग उठाते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। सेवानिवृत प्रवक्ता राम कुमार मिश्रा की अध्यक्षता व विप्र वंश के संयोजक महेश पांडे के संचालन में हुई बैठक में मध्य प्रदेश में किसान कल्याण तथा कृषि विभाग में उप सचिव पद पर तैनात आइएएस संतोष कुमार वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों के मान सम्मान तथा सम्मानपूर्वक जीवन जीने के अधिकार को कुचलने वाले घृणात्मक बयान की निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि वर्मा का बयान समाज में विभेद पैदा करने वाला एवं समाज में खाई पैदा करने वाला तथा वर्ग संघर्ष को बढ़ावा देन...