बरेली, मई 27 -- रविवार को सिहौर निवासी 30 वर्षीय संतोष का शव गांव से कुछ दूर दाताराम निवासी हल्दीकला में भिंडी के खेत में पड़ा मिला था। सोमवार को शव के पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। चिकित्सक ने बिसरा सुरक्षित कर लिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार बालियान ने बताया कि परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। बिसरा शीघ्र जांच के लिए भेजा जायेगा। उसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...