सीतापुर, जून 24 -- मछरेहटा। फूलमती मंदिर मटकुट्टा में मंगलवार को मछरेहटा खंड व बीहट बीरम खंड की बैठक में महेंद्र ने संतोष गुप्ता को मछरेहटा खंड अध्यक्ष एवं भोलानाथ अवस्थी को बीहट खंड अध्यक्ष नियुक्त किया। वहीं, ब्रजेश शुक्ला खंड मंत्री, राम जी खंड संयोजक बजरंग दल, आयुष सह संयोजक, सोमदत्त धर्म प्रसार प्रमुख तथा महंत रामसुमिरन दास जी संरक्षक, नरेश राजवंशी संयोजक,सर्वसम्मति से घोषित किया गया। महेन्द्र प्रांत सह संयोजक बजरंग दल ने सभी को दायित्व बोध कराया। इस अवसर पर राकेश, संजय राठौर, आत्मप्रकाश और त्रिवेणी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...