भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टाउन हॉल में आयोजित डीपीएस द्वारा आयोजित दीक्षापुरम की 20 वीं वर्षगांठ समारोह के पांचवें और अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में गीतकार संतोष आनंद थे। 'एक प्यार का नगमा है 'जिंदगी की न टूटे लड़ी जैसी अमर पंक्तियां जब उनके स्वर में गूंजीं, तो श्रोतागण भावविभोर हो उठे। इस मौके पर कवि चेतन चर्चित के कविताओं से दर्शक खूब गुदगुदाया। इस दौरान डीपीएस परिसर में विष्णु मंदिर की आधारशिला विधिवत रूप रखी गई। अनुष्ठान में प्रभु सचिदानंद जी और अधिराज जी के वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर एक आध्यात्मिक आश्रम की भी आधारशिला रखी गई। यह आश्रम भविष्य में वैदिक शिक्षा, ध्यान, और आत्मचिंतन के लिए एक शांतिपूर्ण स्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। इस आयोजन में डीपीएस भ...