गंगापार, अगस्त 11 -- एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण महाअभियान के क्रम में गंगा वारियर्स एवं प्रकृति-पर्यावरण प्रेमी ग्रामीणों ने मांडा के मछहां गाँव स्थित शिव मंदिर परिसर में आम, आवंला व जामुन का पौधरोपण किया। मंदिर के पुजारी स्वामी श्रीधराचार्य ने भी पौधरोपण महाअभियान में हाथ बंटाया। क्षेत्र के दक्षिणी छोर पर पहाड़ की तलहटी व प्रकृति के आंगन में पौधरोपण के लिए गंगा वारियर्स सुवाष चंद्र ओझा अपनी टीम के साथ यहाँ पहुंचे थे। गंगा वारियर्स सुवाष चंद्र ओझा के साथ गुलाब दास, मुन्ना मिश्रा, रजनीश मिश्रा, बिपुल मिश्रा, दिव्यांश मिश्रा ने पौधरोपण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...