रिषिकेष, जून 5 -- गंगा दशहरा पर अवधूत बाड़ा गरीबदासीय आश्रम शीशमझाड़ी ऋषिकेश में 135वें स्थापना दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें श्रीग्रंथ साहिब का पाठ, सत्संग, प्रवचन और भंडारा आयोजित किया गया। महामंडलेश्वरों ने सत्संग और प्रवचन के माध्यम से भक्तों को गंगा की महिमा और आश्रम के संतों के विषय में विस्तार से बताया। स्वामी महिमानंद शास्त्री महाराज ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकता और आध्यात्मिकता की भावना बढ़ती है। ब्रह्मपुरी श्रीराम पीठाधीश्वर जगतगुरु योगानंद दयाराम दास महाराज, स्वामी उत्तमानंद सरस्वती, कृष्णा आश्रम मायाकुंड से युवराज गोपालाचार्य महाराज, वृंदावन से मौनी बाबा, रवि शास्त्री ,कृष्णानंद गिरी महाराज ने भी अपने प्रवचन के माध्यम से लोगों को गंगा दशहरा की महत्ता बताई। इस अवसर पर कर्नल बीएस रौतेला, व्यवस्थापक मनोह...