मैनपुरी, नवम्बर 29 -- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय धार्मिक यात्रा नगर से निकली। उक्त यात्रा में म.प्र. के चित्रकूट स्थित निर्मोही अखाड़ा के शिवगिरी महाराज, उज्जैन के जूना अखाड़ा के बलराम गिरी महाराज, ओंकारेश्वर के कल्याण गिरी महाराज, पंचदश नाम जूना अखाड़ा के महंत सुरेंद्र गिरी व सतोष गिरी महाराज ने भाग लेकर जागरूक किया। शनिवार को सप्ताह के अंतिम दिन संतो की यह टोली नगर की गलियों से चिमटा व मजीरे के साथ संगीतमय भजन कीर्तन करती हुई नकली। ढोल-मंजीरों की मधुर ध्वनि और भक्ति रस में डूबे भजनों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। नगरवासियो ने संतो का स्वागत किया। संतों ने बताया कि उनका उद्देश्य कलियुग के प्रभाव को कम कर लोगों को धर्म, सदाचार और आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक...