संभल, सितम्बर 10 -- समग्र वित्तीय साक्षरता एवं जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को गांव अचलपुर में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ। विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया कि इन योजनाओं से जुड़कर ग्रामीण भविष्य की आर्थिक सुरक्षा कर सकते हैं। इस दौरान एलडीओ रिजर्व बैंक नितिन कुमार समेत एलडीएम ललित रॉय, शाखा प्रबंधक प्रशांत वार्ष्णेय, अवनीश कुमार व बीसी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...