मैनपुरी, जुलाई 14 -- शक्कर या चीनी को संतुलित मात्रा में उपयोग करने के लिए शहर के आश्रम रोड स्थित सेंट मेरीज स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित इस कार्यशाला में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने शुगर बोर्ड व चार्ट तैयार किए। शीतल पेय पदार्थ, जंक फूड में मौजूद शुगर की मात्रा को दर्शाया और इससे होने वाले नुकसान की जानकारी दी। कक्षा 9 के विद्यार्थी अर्निका यादव, भावेश चौहान, देवांशी, आशी पचौरी व अनुरुद्ध सिंह ने बच्चों को शुगर नियंत्रण के महत्व को समझाया। उच्च रक्त शर्करा से होने वाली विभिन्न बीमारियों के विषय में अवगत कराया। शर्करों के विकल्पों के विषय में जानकारी दी गई। विज्ञान शिक्षिका प्रतीक्षा चौहान ने शुगर बोर्ड की अहमियत बताई। कहा कि आज के जनमानस इसको कितना उपयोग करें, इसके विषय में चर्चा की। विज्ञान शिक्षक ने ...