लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अब डायबिटीज बुजुर्गों व वयस्कों तक सीमित नहीं है। युवा भी तेजी से डायबिटीज की चपेट में आ रहे हैं। इसकी बड़ी वजह में मोटापा, बिगड़ी दिनचर्या, काम का दबाव व बाजार का खानपान है। इसे काबू करने के लिये खानपान और दिनचर्चा में बदलाव जरूरी है। डॉक्टरों ने यह बातें रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी के होटल में आयोजित लखनऊ डायबिटीज़ स्टडी सोसाइटी के पांचवें वार्षिक सम्मेलन में कहीं। डॉ. सचिन मित्तल ने बताया कि लम्बे समय तक डायबिटीज के अनियंत्रित रहने से लोगों को दिल,गुर्दा समेत दूसरे रोग हो रहे हैं। डॉ. एसके सिंह ने कहा कि डायबिटीज रोगियों को उपचार के साथ संयमित भोजन पर ध्यान दें। रोजाना कम से कम 40 मिनट योग व टहलें जरूर। सम्मेलन में डॉ. सुनील एम जैन समेत अन्य डॉक्टरों ने कहा कि डायबिटीज का खतरा मोटे बच्चों और...