हमीरपुर, नवम्बर 3 -- हमीरपुर। संतुलन बिगड़ने से चलती बाइक से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। रविवार की शाम क्षेत्र के पढ़ोरी गांव निवासी 30 वर्षीय मोनू किसी काम से मौदहा आया हुआ था, जो काम निपटाकर अपने गांव वापस जा रहा था। तभी अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...