लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। संतान के दीर्घायु, सुखी और निरोगी जीवन के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत, जितिया व्रत रखा जाता है। जितिया व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि इस बार रविवार की सुबह 05:04 बजे पर लग जाएगी। उसका समापन सोमवार तड़के 03:06 बजे होगा। माताएं रविवार को व्रत रख कर सोमवार को उसका पारण सुबह करेंगी। ज्योतिषाचार्य पं. आनंद दुबे ने बताया कि इस दिन माताएं निर्जला व्रत रखती हैं जिसमें जल, फल या अन्न आदि ग्रहण नहीं किया जाता है। जितिया व्रत की कथा महाभारत काल से भी जुड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...