मधुबनी, अक्टूबर 27 -- छठ पर्व का मुख्य संबंध संतान सुख से है। इसलिए इस अवसर पर डूबते हुए सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है। शहर के रांटी निवासी वैदिक पंडित धीरेन्द्र कुमार झा उर्फ नन्हे ने बताया कि यह पर्व सूर्योपासना के माध्यम से जीवन में सुख, स्वास्थ्य, समृद्धि और संतानों की मंगलकामना का प्रतीक है। सूर्य की उपासना से व्यक्ति के जीवन में तेज, ऊर्जा, सफलता और शांति का संचार होता है। सनातन धर्म का यह एक ऐसा पर्व है जो सभी लोग आस्था के साथ करते हैं। चालू हुआ बिजली विभाग का कंट्रोल रूम मधुबनी। छठ महापर्व को लेकर बिजली विभाग का कंट्रोल रूम चालू हो गया। विद्युत कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने बताया कि कंट्रोल रूम में फोन 9264456414 चालू रहेगा। जहां पर बिजली से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज की जा सकेगी। ये कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। कंट्रोल रूम म...