कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- कोखराज, संवाददाता। इलाके के कशिया पश्चिम गांव के समीप हाईवे पर शुक्रवार रात राजस्थान के झालावाड़ से कोलकाता जा रहा संतरा लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उसके चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। ट्रक पलटने के बाद ग्रामीणों के बीच संतरे की लूट मच गई। गांव वाले भारी मात्रा में संतरा उठा ले गए। घटना की बदौलत हाईवे पर यातायात भी बाधित हुआ। हालांकि, किनारे ट्रक पलटने के कारण जाम जैसी स्थिति नहीं बनी। बाद में पुलिस ने ट्रक को क्रेन बुलाकर किनारे कराया। संतरा दूसरे वाहन से कोलकाता भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...