मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय संडे रैपिड चेस चैंपियनशिप का आयोजन तीन अगस्त को होगा। नया टोला स्थित थ्योसोफिकल लॉज में होने वाले इस चैंपियनशिप की तैयारी शुरू कर दी गई है। यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव राजीव रंजन झा ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न आयु वर्गों के लिए यह चैंपियनशिप होगा। इसके विजेता खिलाड़ियों का पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...