रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- गंगा की लहरों पर रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए वीकेंड पर रविवार को मुनिकीरेती में पर्यटकों की भारी भीड़ जुटी। उन्होंने साहसिक पर्यटन के लिए गंगा में राफ्टिंग करते हुए आनंद लिया। दिनभर गंगा में रंग-बिरंगी राफ्टों से अटी रही। पर्यटकों की बढ़ती आमद से न सिर्फ राफ्टिंग कारोबारी, बल्कि होटल व अन्य व्यवसायियों के चेहरों पर भी मुस्कान दिखी। रविवार को तड़के से ही मुनिकीरेती में पर्यटकों की चहल-पहल शुरू हो गई थी। दिल्ली, एनसीआर, यूपी, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों से पर्यटक ईको टूरिज्म जोन कौड़ियाला-मुनिकीरेती में राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे। बुकिंग के लिए खारास्रोत व आसपास के इलाकों में राफ्टिंग कंपनियों के कार्यालयों में सुबह से दोपहर तक पर्यटकों का हुजूम दिखा। शिवपुरी, ब्रह्मपुरी के साथ ही जोन के विभिन्न स्थानों स...