पीलीभीत, नवम्बर 10 -- रविवार को बिजली की परेशानी ने लोगों को हैरान किया। कई जगह फाल्ट आने के बाद कर्मियों की टीम दौड़ कर फाल्ट अटैंड करने पहुंची। बार बार होने वाले फाल्ट के कारण बिजली कर्मियों ने सार्वजनिक सूचना उपभोक्ताओं को देकर राहत देने का प्रयास किया। सुनगढ़ी थाने के बाद पूर्वाहन करीब सवा ग्यारह बजे बिजली का फाल्ट रहा। यहां जंफर उड़ने से आपूर्ति प्रभावित हुई। राम लीला रेलवे क्रासिंग के पास घनश्याम कॉलोनी में अपराहन में एक बजे बिजली नहीं आई तो इसकी शिकायत की गई। बताया गया कि पूर्वान्ह 11 बजे से बिजली गुल है। राजीव कॉलोनी के अलावा नेहरू पार्क के पास संजय नगर और मोहल्ला अशरफ खां आवास विकास, संजय रायल पार्क में भी बार बार बिजली का व्यवधान आता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...