पलामू, जनवरी 25 -- मेदिनीनगर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस परयुवा मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को शहर में संडे ऑन साइकिल की शुरुआत की गई। मेदिनीनगर स्थित उपायुक्त आवासीय परिसर से सुबह 8.30 बजे साइकिल रैली निकाली गई जो पुलिस लाइन ग्राउंड तक पहुंची। रैली को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी समीरा एस व अपर समाहर्ता कुंदन कुमार समेत अन्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जिले के विभिन्न पदाधिकारी, कर्मी एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र/युवा शामिल हुए। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को मतदान के महत्व, लोकतांत्रिक जिम्मेदारी एवं स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...