हरदोई, दिसम्बर 4 -- संडीला। गुरुवार सुबह हरदोई रोड पर सड़क के किनारे खड़ी सीएनजी बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। जानकारी के मुताबिक यूपी 32 सीजेड 3169 सीएनजी बस पावर हाउस के पास खड़ी थी। सुबह करीब 7:30 बजे बस से अचानक धुआं निकलने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे बस को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बाल्टियों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड ने बस की आग को बुझाया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल विद्यासागर मौके पहुंचे। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं घटना के कारणों पर नगर में चर्चा का माहौल बना रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...