औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- एनडीए की भारी जीत पर रविवार को भाजपा संडा मंडल क्षेत्र के परता पंचायत स्थित रहम बिगहा गांव में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। संडा मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय सिंह और हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर एनडीए की एकता और सहयोग का संदेश दिया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि एनडीए को बड़ी सफलता मिली है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा पंचायत अध्यक्ष महेंद्र प्रजापति ने हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष से कल्पवृक्ष धाम की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग रखी। इस पर हम अध्यक्ष ने कार्रवाई में सहयोग का आश्वासन दिया। विजय उत्सव में भाजपा उपाध्यक्ष सचिता सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, मंडल मंत्री सुभाष पांडेय, बूथ अध्यक्ष म...