पलामू, जून 2 -- हैदरनगर। चुप्पी तोड़ो अभियान के तहत हैदरनगर प्रखंड के संड़ेया पंचायत में रविवार को महिला और किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। प्रखंड वॉश समन्वयक हरसु कुमार दयानिधि ने बताया कि अभियान में संबधित पंचायत की जल सहिया सीमा विश्वकर्मा ने माहवारी स्वच्छता व महिला समाज में व्याप्त कुरितियों को दूर भगाने के प्रति जागरूक किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रेड डॉट्स प्रतीकात्मक चिह्न के माध्यम माहवारी स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। अभियान में बिंदिया हेमंत, माया देवता, अंजू, दुर्गा, इंदू, मालती, सूर्यमणि, सरस्वती, मीरा, बिमला, बेली आदि सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...