बांका, सितम्बर 13 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड स्थित रजौन थाना क्षेत्र के संझा रेलवे हॉल्ट के करीब रेल पटरी से रजौन पुलिस ने शनिवार को मोहम्मद औरंगजेब(36वर्ष) नामक एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक रजौन थाना क्षेत्र के तेरह माइल चौक के समीप चकमुनिया गांव के मोहम्मद नाजिर का पुत्र था। सुबह जब स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इधर धौनी स्टेशन मास्टर संतोष भगत ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब चार बजे की घटना है। उन्होंने इसकी जानकारी रजौन पुलिस को दी, इसके बाद आरपीएफ पुलिस भी रजौन पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंची, और शव को रजौन पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेजा। हालांकि किस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है, यह स्पष्ट रूप से रेल विभाग नहीं बता सकी। इधर इस दुखद घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर...