पटना, सितम्बर 5 -- शिक्षाविद् डॉ. संजय कुमार हाजरा अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। डॉ. हाजरा वर्तमान में एमकेएस चंदौना महाविद्यालय, दरभंगा में राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि डॉ. संजय कुमार हाजरा जैसे शिक्षाविद् के कांग्रेस परिवार में आने से पार्टी को नई मजबूती और ऊर्जा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...