मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। ब्रह्मपुरा थाना के देवरिया रोड में संजय सिनेमा के पास रविवार की रात दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक सवार को हल्की चोट आई, जबकि दूसरा गंभीर है। गंभीर स्थिति में घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों के सहयोग से ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष विजय लक्ष्मी ने बताया कि अचेतावस्था के कारण गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक जब्त कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...