नोएडा, जून 20 -- ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को कर-करोत्तर, एंटी भू-माफिया, आईजीआरएस एवं मासिक स्टाफ की बैठक हुई। बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बड़े बकायेदारों की पहचान कर विशेष अभियान चलाने को कहा। अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में संजय सिंह चौहान निवासी ग्राम वाजिदपुर को भूमाफिया घोषित करने का निर्णय लिया गया। डीएम ने एडीएम वित्त एवं संबंधित एसडीएम को रेरा की वसूली के आदेश दिए। उन्होंने पांच वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों की समीक्षा कर निस्तारण के आदेश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...