गुमला, नवम्बर 17 -- कामडारा। कुरकुरा थाना के नए थाना प्रभारी संजय मुंडा ने पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था को मजबूत रखना और लोगों को सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करना भी जरूरी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन आम लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेगा। कुलबुरू और रामपुर पंचायत के ग्रामीण किसी भी समस्या को लेकर कभी भी थाना में संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...