नई दिल्ली, अगस्त 1 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह ब्रिटेन के हथियार सलाहकार संजय भंडारी की याचिका पर 8 अगस्त को दलीलें सुनेगा। याचिका में भंडारी ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने भंडारी की याचिका पर दलीलों का एक हिस्सा सुना जिसमें शनिवार को होने वाली निचली अदालत की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की गई थी। जैसे ही पीठ अंतरिम आवेदन पर अपना फैसला सुरक्षित रखने वाली थी, ईडी के वकील ने दलील दी कि निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली अपील पर अंतिम सुनवाई की जाए, क्योंकि शुक्रवार को दी गई दलीलें अनिवार्य रूप से मामले के गुण-दोष को कवर करती हैं। पीठ ने शेष दलीलों की सुनवाई के लिए मामले को 8 अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया। साथ ही पक्षकारों से अपनी लिखित दलील...