बेगुसराय, दिसम्बर 2 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। मवि ऐजनी के मीड-डे-मील में गड़बड़ी कर फर्जी तरीके से बच्चों की हाजरी बनाने के मामले में मध्य विद्यालय ऐजनी के एचएम मो.असलम बीते माह निलंबित कर दिए गये। निलंबन के साथ-साथ शिक्षा विभाग द्वारा इनसे एमडीएम गबन के आरोप में जुर्माने स्वरूप तीन माह की राशि भी वसूल की। इधर, अब विद्यालय में शैक्षणिक व एमडीएम कार्य का संचालित रहे, बाधित न हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने वरीयता के आधार पर एक शिक्षक को प्रभारी के रूप में प्राधिकृत कर दिया है। बीईओ कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी आदेश में विद्यालय के तमाम गतिविधि के संचालन हेतु विशिष्ट शिक्षक संजय कुमार को प्रभारी एचएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मालूम हो कि एचएम के निलंबन के बाद विद्यालय का प्रभार संभाल रहे एक अन्य विशिष्ट शिक्षक ने 1 दिसंबर को बीईओ को लिखित आवेद...