रांची, जून 22 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार संवेदक संघ की बैठक बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में कार्यवाहक अध्यक्ष जलेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुईं, जिसका संचालन उमेश मेहता व सोनू तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में मुख्य रूप से कंप्टीशन टेंडर के बारे में विचार-विमर्श किया, जिसमें संवेदकों ने एक स्वर में कंप्टीशन टेंडर डालने वाले संवेदकों का पूरजोर विरोध किया। बैठक में पिपरवार संवेदक संघ के नए अध्यक्ष का चयन किया गया। बैठक के दौरान संवेदकों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए संघ के अध्यक्ष के रूप में संजय पासवान का चयन किया। नए अध्यक्ष का चयन होने के बाद संवेदक संघ के सभी सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता सौंपकर उनका स्वागत किया और उम्मीद जताया कि पिपरवार संवेदक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के नेतृत्व में संवेदकों की समस्याओं का समाधान किया जाएग...