मथुरा, अगस्त 19 -- एसएसपी ने तीन थाना प्रभारी समेत सात निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सोमवार रात एसएसपी श्लोक कुमार ने तीन थाना प्रभारी समेत सात निरीक्षकों के स्थानांतरण किये हैं। इनमें प्रभारी निरीक्षक वृंदावन प्रशांत कपिल को लाइन हाजिर किया है। उनके स्थान पर प्रभारी निरीक्षक पर्यटन संजय कुमार पांडेय को कोतवाल वृंदावन बनाया है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक मगोर्रा प्रवीन कुमार सिंह को प्रभारी पर्यटन थाना, थाना प्रभारी जमुनापार अजय किशोर को प्रभारी निरीक्षक मगोर्रा, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर विदेश त्यागी को प्रभारी निरीक्षक जमुनापार, थाना मगोर्रा में तैनात निरीक्षक अपराध अजीत सिंह को प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ, पूर्व में प्रभारी डीसीआरबी से स्थानांतरित कर अतिरिक्त निरीक्षक, छाता गये निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह का त...