हापुड़, अगस्त 28 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक बुधवार को नगर के रेलवे रोड स्थित हरीश मित्तल के आवास पर की गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने संजय बंसल अकेला को नगर अध्यक्ष, हरित मित्तल को नगर मंत्री और बृजमोहन गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। संजय बंसल अकेला के दोबारा नगर अध्यक्ष बनने पर व्यापारियों ने बधाई देकर सम्मानित किया। संजय बंसल अकेला ने कहा कि जिम्मेदारी के साथ व्यापारियों की आवाज प्रमुखता से उठाएंगे। पूर्व में भी उन्होंने व्यापारियों की आवाज को प्रमुखता से उठाया था। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा, संगठन मंत्री सतीश धीमान, नवीन गुप्ता, जय भगवान सिंघल, प्रशांत गोयल, दीपक गर्ग आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...