आगरा, फरवरी 6 -- व्यापारियों की व्यथा प्रकाशित होने के बाद नगर निगम ने गुरुवार को पहल की। संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को नगर निगम कार्यालय में बुलाया। उनके सामने ही क्रेन के संचालन एवं वसूली को बंद करने के आदेश अधीनस्थों को दिए गए। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल संग वार्ता में सफाई, खराब स्ट्रीट लाइट, पार्किंग वसूली, व्यापारियों पर मुकदमे की विस्तार से चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि वे व्यापारियों पर मुकदमे खत्म कराने को सहमत है। मौके पर ही अपर नगर आयुक्त को इस मामले में विधिक राय लेकर मुकदमे खत्म कराने को निर्देशित किया। अतिक्रमण के सम्बंध में निर्णय हुआ कि शीघ्र ही एक विस्तृत अभियान संजय प्लेस में चलाया जाएगा। आश्वस्त किया कि अतिक्रमण दोबारा न होने देने के लिए क्षेत्रीय पुलिस को जिम्मेदारी दी जाएगी। भरोसा दिलाया क...