रुद्रपुर, अक्टूबर 1 -- रुद्रपुर। बुधवार को विधायक शिव अरोरा ने संजय नगर खेड़ा में विधायक निधि से निर्मित प्याऊ का फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे पूर्व, वह ट्रांजिट कैंप थाने के बाहर व डीडी चौक पर भी प्याऊ का निर्माण करा चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी जिन क्षेत्रों में प्याऊ की आवश्यकता होगी, वहां यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, रोबिन विश्वास, शिव कुमार राय, गोपाल विश्वास, अखिल विश्वास, नंदगोपाल, सपन, भजन राय, राहुल सरकार, तारक हलदार, सपन मंडल, प्रदीप राय समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...