नोएडा, अगस्त 3 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-144 में रविवार को रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) चुनाव हुए। चुनाव में संजय चौहान के पैनल ने जीत हासिल की। निर्धारित समय पर मतदान हुआ। जिला सामाज कल्याण अधिकारी लविश सिसोदिया की देखरेख में आरडब्ल्यूए के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में एक पैनल संजय चौहान और भगत सिंह तोंगड का है। जबकि दूसरा पैनल अनिल चौहान और सुनीता का है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष संजय चौहान, महासचिव भगत सिंह तोंगड़, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, कोषाध्यक्ष फूला सिंह, संयुक्त सचिव रजनी सिंह चुने गए। कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार, जयप्रकाश और बीना भारद्वाज चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...