गाजीपुर, जून 3 -- सैदपुर। नगर के डॉ. संजय कुमार वर्मा ने दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया से समाजशास्त्र से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करके नगर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर परिजनों को बधाई देने का ताता लगा है। संजय को यह उपाधि गया विश्वविद्यालय के शोध निर्देशक डॉ. हरेश नारायण पाण्डेय ने प्रदान किया है। संजय वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा सैदपुर के आदर्श उच्चततर माध्यमिक विद्यालय शुरू हुई। इसके बाद नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज से सातवीं वी से इंटरमिडिएट तक की पढ़ाई उत्तीर्ण किया। वही स्नातक की पढ़ाई 2017 मे नगर के राजकीय पीडीडीयू से उत्तीर्ण किया। इसके बाद उन्होंने 2018 काशी हिन्दू विश्व विद्यालय (बीएचयू ) वाराणसी से परास्नातक डिग्री करने के बाद 2025 में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया से समाजशास्त्र में पीएचडी पूर्ण की।...