गुमला, जनवरी 15 -- गुमला। हजारीबाग जिले के बसरीया गांव निवासी 22 वर्षीय संजय कुमार की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है। मृतक के बड़े भाई अजय कुमार ने बताया कि उनके परिवार में दो भाई और तीन बहनें हैं। संजय सबसे छोटा था और पेशे से तिलकुट बनाने का काम करता था। वह 10 जनवरी को घर से रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर के समीप एक तिलकुट दुकान में काम करने की बात कह कर निकला था। मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को नागफेनी मेला में तिलकुट बेचने के लिए वह अपने दुकान मालिक और अन्य मजदूरों के साथ मैजिक वाहन से आ रहा था। इसी दौरान भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव के समीप पीछे से तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे में संजय की मौके पर ही मौत हो गई। अजय ने कहा कि गुरुवार अहले सुबह जब सूरज की किरणें भी नहीं फूटी थीं,तभी परिवार ...