प्रयागराज, सितम्बर 6 -- संजय कुमार कुशवाहा ने शनिवार को मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया। वह इससे पहले डायट फतेहपुर में उप प्राचार्य के पद पर तैनात थे। गाजीपुर निवासी संजय कुमार कुशवाहा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है। 2005 में पीईएस संवर्ग में चयनित हुए। पहली तैनाती प्रयागराज में ही सह जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर हुई थी। पूर्व में वह बीएसए प्रयागराज, बीएसए फतेहपुर, एडी बेसिक सहारनपुर रह चुके है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कर्मचारियों के साथ आईजीआरएस समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की। बीएसए देवब्रत सिंह और वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ज्ञानपकाश सिंह ने नवनियुक्त एडी बेसिक का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...